
ब्यूरो
रुड़की। प्रेस क्लब, रुड़की की ओर से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के माध्यम से ज्ञापन भेज कर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी के खिलाफ शिव प्रसाद त्यागी द्वारा सोशल मीडिया में की गई अभद्र व अनर्गल भाषा के प्रयोग को लेकर उचित दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में लिखा गया है कि वार्ड नंबर एक शेरपुर रुड़की में सपरिवार निवास कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुबह सैनी चार दशकों से पत्रकारिता में हैं। स्थानीय पत्रकारिता जगत में उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। हाल के दिनों में शेरपुर वार्ड के ही निवासी शिवप्रसाद त्यागी जिनके द्वारा अपनी फेसबुक पर सैनी के बारे में अशोभनीय पोस्टें लिखकर डाली गई और अपने साथियों से लिखवा रहा कि सैनी पत्रकार दल्ला, सैक्स रैकेट चलाने वाला, लड़कियां सप्लाई करने वाला व्यक्ति है।
प्रेस क्लब रुड़की मांग करता है कि ऐसे व्यक्ति जिसने समाज के चौथे स्तंभ में अति सम्मानित पत्रकार सुभाष सैनी का अपमान किया हो, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर बबलू सैनी (अध्यक्ष), महेश मिश्रा(उपाध्यक्ष), रियाज कुरैशी, दीपक मिश्रा, अमित सैनी, अनिल सैनी(महामंत्री ), हर्ष हसीन (सचिव), टीना शर्मा(निदेशक), संदीप पौहीवाल (कोषाध्यक्ष), दीपक शर्मा (पूर्व अध्यक्ष), सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, अनिल त्यागी आदि मौजूद रहे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।