
मनोज सैनी
हरिद्वार। श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के बिरला घाट स्थित पौराणिक सिद्ध पीठ श्री दुख हरण हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के संयोजन में हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत आनंद गिरि, महामंडलेश्वर श्री, महंत देव ऋषि गिरी ,अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महंत केदार पुरी, महासचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत पूर्णागिरि, थानापति महंत मुन्नागिरी ,कोठारी महंत महाकाल गिरी ,श्री महंत पशुपति गिरी, महंत तूफान गिरी महंत रतन गिरी, यज्ञ दत्त आदि के नेतृत्व में हरियाणा पंजाब से आए सैकड़ो श्रद्धालुओं व साधु संतों ने हनुमान जी की बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा बाल्मीकि चौक, दत्तात्रेय चौक, भोलागिरी रोड, माया देवी मंदिर, आनंद भैरव मंदिर होते हुए श्री दुख हरण हनुमान मंदिर पहुंची ।रास्ते में जगह-जगह पर श्रद्धालु भक्तों व स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया
श्री महंत आनंद गिरि महाराज ने बताया आज शनिवार प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में श्री हनुमान जी की पूर्ण वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तथा नया चोला चढ़ाया गया ।इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया ।वैदिक विद्वानों द्वारा सुंदरकांड के साथ-साथ हनुमान वडवानल स्तोत्र, पंचमुखी हनुमान कवच स्त्रोत हनुमान साथिक, हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
।उन्होंने बताया इस वर्ष हनुमान जयंती 57 साल के बाद पंचग्रही योग में मनाई जा रही है जो की अत्यंत दुर्लभ व शुभ मंगलकारी योग है। इस अवसर पर पंजाब पट्टी क्षेत्र से शिव सहारा सन्यास मंडल के सभापति राजेश भारद्वाज ,मंत्री विनोद खन्ना, सुखदेव राज ,तरुण पंडित, मृदुला भारद्वाज ,कमला देवी ,धर्मवीर खन्ना, ।सत्य जी आदि के साथ सैकड़ो श्रद्धालु भी पहुंचे थे इन सब श्रद्धालुओं ने अत्यंत श्रद्धा भाव वह विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा देश विश्व में शांति के लिए प्रार्थना की।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।