Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सत्यम होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने भंडाफोड़ कर 3 महिलाओं, 2 पुरुषों और संचालक सहित 6 को किया गिरफ्तार।

हर्ष सैनी

रुड़की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने रुड़की के सत्यम होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिलाओं, 2 पुरुषों और संचालक सहित छह लोगों की गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रुड़की शहर के होटलों में लगातार मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देश पर 23 जून 2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा आजाद नगर चौक स्थित सत्यम पैलेस होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 3 महिला और 2 पुरुष तथा संचालक सहित जिस्म फ़िरोशी में लिप्त व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया पकड़े गये पुरुष के नाम अफजाल पुत्र जाहिद, मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासीगण लक्सर, मैनेजर सचिन निवासी पठानपुरा मलकपुर चुंगी रुड़की, (काल्पनिक नाम)ज्योति, जानकी, पूजा।
जबकि पुलिस द्वारा संचालक सूरज एवं निशांत निवासी रुड़की जिनका संपर्क ब्रोकर ऊषा राव उर्फ संजना एवं नीरज शर्मा के साथ एक राय होकर जिस्म फरोशी का धंधा उक्त सत्यम पैलेस में पिछले तीन वर्षों से लीज पर लेकर धड़ल्ले से चला रहे थे। ब्रोकर ऊषा राव उर्फ संजना एवं नीरज शर्मा रुड़की क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे में काफी सक्रिय हैं व पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार के अभियोग में थाना गंगनहर से जेल जा चुके हैं।
टीम द्वारा मौके से आरोपियों से अनापत्ति सामग्री मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए है। टीम द्वारा उक्त सभी 6 आरोपियों को थाना गंगनहर लाकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया जबकि संचालक सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता मौके से फरार हो गया व सत्यप्रकाश का पार्टनर निशांत मौके पर नहीं मिला।

Share
error: Content is protected !!