मनोज सैनी
हरिद्वार। राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के दूसरे दिन रोड़ी बेलवाला मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या यादगार बन गई, जब लोक गायक सुर सम्राट एवं गढ़रत्न नरेंद्र सिंह ने अपने संगीत की मधुर सुरों से पूरे वातावरण एवं धर्मनगरी को उत्साह से भर दिया।
उनकी मधुर आवाज़ ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया तथा लोकधुनों की मिठास बिखरी तो श्रोताओं में जोश एवं उत्साह से सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
नेगी ने अपने लोकगीत त्रियुगी नारायण,ठंडो रे ठंडो मेरे पहाड़ों का पानी ठंडो पर दर्शक स्वयं को झूमने से न रोक पाए और जमकर थिरके, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। हर सुर के साथ जैसे पर्वतीय संस्कृति की आत्मा सजीव हो उठी।कार्यक्रम स्थल पर देर रात्रि तक गीतों की गूंज और उमंग से सराबोर रहा।

More Stories
नर्स से 20 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया मेडिकल अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार।
जिलाधिकारी ने दिए सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए तेज रफ्तार एवं ओवरलोडिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश।
9 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कांग्रेसजनों ने महिला चिकित्सालय में फल वितरित कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।