
मनोज सैनी
रुड़की। सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस द्वारा शस्त्र को अपने कब्जे में लेकर युवक के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को देख रेख क्षेत्र शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए रवाना पुलिस कर्मियों को रामनगर लेबर चौक पर मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि 20 अक्टूबर को दीपावली की रात में मुरारी लाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग की गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर आरोपी शास्त्र लाइसेंस धारक मुरारी लाल पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार निवासी गली नंबर 3 प्रेम नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 521/25 धारा 30 ARMS ACT पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री धामी से की छठ पूजा के उपलक्ष में 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग।
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।