Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 2 गिरफ्तार। लव ट्राइऐंगल बना हत्या की वजह।

मनोज सैनी

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने लगभग 300-400 वाहनों को सीसीटीवी के माध्यम से ट्रेस करते हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों ने बड़े ही शातिर अंदाज़ से लाश को ठिकाने लगाया था। हत्या की वजह लव ट्राइऐंगल था आरोपी कहीं और शादी करना चाहता था।

ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव पडा मिला। घटना की गंभीरता का संज्ञान लेते स्वंय घटना स्थल का निरीक्षण, कर सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गई गठित घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। हरिद्वार पुलिस की कई टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300-400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया साथ ही भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को संग्रहित कर अज्ञात मृतका की शिनाख्त के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए फ़ोटो प्मपलेट व सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए जाँच को आगे बढ़ाया गया।

जांच के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध पाया गया। ANPR कैमरों से वाहन की पहचान की गई और टीम ने उधमसिंह नगर में सुराग जुटाए, जहाँ से पता चला कि एक महिला सीमा खातून नाम की गुमशुदा है। पुलिस टीम द्वारा सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि 17 अक्टूबर को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी।

सीमा खातून सलमान की प्रेमिका थी जिनके बीच पैसे और संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था और उसे अपने साथ रहने के लिए बोलती थी सीमा खातून और महिला की रंजिश थी क्योंकि उसने पहले मेरे लड़के को NDPS के मामले में मुखबिरी कर पूर्व में जेल भिजवाया था। घटना वाले दिन ट्रक मे सीमा खातून और सलमान के बीच गाली-गलौज हाथापाई हुई जिस पर गुस्से मे आकर सलमान ने काशीपुर मे ही के0वी0आर0 तिराहे के पास हाईवे पर ट्रक के अन्दर चुन्नी से उसका गला दबाया तथा मैने इस कार्य मे उसकी मदद की थी।

23 अक्कोटूबर महिला पत्नी नासिर निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी शानू हलवाई के पास कोतवाली काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को मु0अ0सं0-110/25, धारा-103(1) 238(क), 61(2) बीएनएस मे हिरासत में लिया गया।

घटना मे संलिप्त अन्य आरोपी की धर-पकड हेतु 23 अक्टूबर को ही अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। 23 अक्टूबर को रात्रि दौराने चैकिंग थाना श्यामपुर क्षेत्र मे मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां को रसियाबड के पास बंद बॉडी कंटेनर रजि0न0 UK18CA-4788 के साथ धर दबोचा।

पूछताछ में सलमान ने पुलिस टीम को बताया कि सीमा खातून से मेरे सम्बन्ध थे पर मै अब कहीं और विवाह करना चाहता था सीमा इस बात के लिये नाराज रहती थी और मुझसे लड़ाई झगड़ा कर बार-बार पैसो की मांग करती थी, जिसको लेकर मै काफी परेशान रहता था। 17 अक्टूबर की सांय भी सीमा खातून ने काशीपुर मे मेरे ट्रक पर आकर मुझसे झगड़ा किया तो मैने और महिला ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और और शव को ट्रक से लाकर श्यामपुर हरिद्वार मे एक खाली प्लाट मे रखकर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से डीजल डालकर जला दिया।

उक्त घटना मे हिरासत में लिये दोनों आरोपियों सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर (उम्र 30 वर्ष), महिला पत्नी स्व. नासिर, निवासी उपरोक्त (उम्र 53 वर्ष) के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!