
मनोज सैनी
जमीन विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को किसान ने थप्पड़ जड़ दिया। किसान के थप्पड़ मारते ही तहसीलदार जमीन पर जा गिरे। इतना ही नहीं जोरदार थप्पड़ मारने के बाद जब तहसीलदार पीछे गाड़ी में बैठ रहे थे, तब एक बार फिर उनको लात मारकर जमीन पर गिरा दिया गया। एसडीएम ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
घटना जनपद फिरोजाबाद की जसराना तहसील के ग्राम नगला तुर्सी का हैं जहां पर जमीनी विवाद को सुलझाने गए राजस्व टीम और तहसीलदार के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। एक किसान ने तहसीलदार को जोरदार थप्पड़ मारकर दिया। तप्पड़ इतना जोरदार था कि तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े। दोनों किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की और एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया है।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
तुर्सी में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष की ओर से अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। इसी विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आए और हंगामा करने लगे। दोनों युवकों ने तहसीलदार के साथ हाथापाई किया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।
भूपतवाला स्थित होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को दबोचा, होटल संचालक फरार।
सत्यम होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने भंडाफोड़ कर 3 महिलाओं, 2 पुरुषों और संचालक सहित 6 को किया गिरफ्तार।