चमोली। चमोली जनपद में गोविंदघाट रैंज में लक्ष्मण गंगा और अंलकनंदा नदी के मध्य स्थिति वन क्षेत्र के चट्टानी हिस्से में 9 जनवरी को अचानक वनाग्नि सक्रिय है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद से वन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आग को काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्र के दोनों ओर क्रमशः लक्ष्मण गंगा और पुष्पावती नदियों की स्थित होने से फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब तक आग के पहुंचने की संभावना नहीं है। हालांकि वनाग्नि की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी गौरव कुमार के अनुरोध पर शासन की ओर से हेलीकॉप्टर से रैकी करने के साथ ही आग को बुझाने की योजना बनाई गई है।
डीएफओ सर्वेश दूबे ने बताया कि नंदा देवी राष्ट्रीय में घटित वनाग्नि की घटना की 9 जनवरी को पहली बार जानकारी मिली। जिसे देखते हुए पार्क प्रशासन की ओर से दो टीमों का गठन किया गया। जिनमें से एक टीम को अलकनंदा नदी को पार कर ऐरा प्रथम बीट स्थित वनाग्नि स्थल और दूसरी टीम को टीम को वनाग्नि के विस्तार का आंकलन करने हेतु ड्रोन निगरानी के लिए तैनात किया गया। प्रभावित क्षेत्र के अत्यधिक चट्टानी, खड़ी ढलान और ऊपर से पत्थर गिरने की संभावना को देखते हुए टीम की सुरक्षा के मध्य नजर वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद 10 जनवरी 2026 को टीम द्वारा डांडीसाल के सामने लक्ष्मण गंगा नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण कर टीम भ्यूंडार द्वितीय बीट तक पहुंची, परंतु रात्रि होने और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आगे नहीं बढ़ सकी। 11 जनवरी 2026 को पुनः दो टीमें रवाना की गईं। प्रथम टीम भ्यूंडार द्वितीय बीट में जमे हुए झरने के नीचे तक पहुंची। द्वितीय टीम भ्यूंडार से वनाग्नि के विस्तार के आंकलन और ड्रोन सर्वेक्षण हेतु गई। 12 जनवरी 2026 को एक टीम भ्यूंडार होते हुए सिमरतोली तक पहुंची और रात्रि विश्राम भ्यूंडार में ही किया। 13 जनवरी 2026 महिला मंगल दल पुलना, ग्राम प्रधान पुलना, ग्रामीणों और रेंज स्टाफ के संयुक्त प्रयासों से लक्ष्मण गंगा में पुनः अस्थाई पुल बनाकर भ्यूंडार द्वितीय बीट में प्रवेश किया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों के कारण टीम को कुछ दूरी से वापस लौटना पड़ा। हालांकि वनाग्नि अब धीरे धीरे कम हो रही है।
डीएफओ सर्वेश दूबे ने कहा कि वनाग्नि स्थल से फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान की हवाई दूरी लगभग 7 किलोमीटर और जमीनी दूरी लगभग 22-25 किलोमीटर है। वनाग्नि स्थल और सुरक्षित क्षेत्रों (फूलों की घाटी एवं हेमकुंड साहिब) के मध्य दो प्रमुख नदियाँ लक्ष्मण गंगा और पुष्पावती प्रवाहित होती हैं। इन दोनों नदियों में जल का प्रवाह अत्यधिक है। साथ नदियों के प्रवाह क्षेत्र की चौड़ाई भी विस्तृत है। जो एक सुरक्षित प्राकृतिक फायर लाइन का कार्य कर रही हैं। उपरोक्त भौगोलिक बाधाओं और दूरी को देखते हुए, वनाग्नि के फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान या हेमकुंड साहिब तक पहुँचने की संभावना शून्य है। पार्क क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और शासन के सहयोग से आज वनाग्नि क्षेत्र का हेली-सर्वेक्षण किया जाएगा।

More Stories
वरिष्ठ नागरिकों के लंबे अनुभव का उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए़: नवीन चंद्र वर्मा
ठंड भी नहीं रोक सकी श्रृद्धालुओं की आस्था के कदम, मौनी अमावस्या पर पवित्र हर की पैड़ी में कर रहे स्नान।
सैनी आश्रम को हड़पने और खुर्द-बुर्द करने की बदनीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजीकृत कराई संस्था हुई निरस्त। समाज की धरोहर को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा: मनोज सैनी