Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पौड़ी लोकसभा सीट पर होगी कड़ी टक्कर

बच्चन खान

कांग्रेस ने गढ़वाल लोकसभा सीट पर अपना तुरुप का इक्का चल दिया है और यकीन मानिए मुकाबला कांटे का होगा। अपनी स्वच्छ छवि कर्मठता और विकास के लिए राठ क्षेत्र में घर घर में लोकप्रिय गणेश गोदियाल को काग्रेंस ने गढ़वाल लोकसभा सीट पर उतार कर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को लगभग फेल कर दिया है। गणेश गोदियाल ने अपने कैरियर की शुरुआत मुम्बई में उद्योग पति के रूप में की फिर कांग्रेस के टिकट पर विधायक और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके गणेश गोदियाल उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता के रूप में पहचान रखते हैं। राठ क्षेत्र में चाहे सड़कों का जाल बिछाने का काम हो या शिक्षालयों की स्थापना गणेश गोदियाल ने वहाँ अच्छा काम किया है जिसका लाभ उनको मिलना तय है। इसके इतर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर इस बार ऐंटी इनकम्बेंसी याने सरकार के प्रति जनता की नाराजगी चाहे वे पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री हरक सिंह के श्रम विभाग और वन मंत्री रहते की गई कारगुज़ारियों पर उठ रहे सवाल हों या फिर वर्तमान में मूल निवास और भूकानून हो प्रदेश सरकार इन दो मुदों पर असहज है और इस का लाभ राजनीति रूप से कांग्रेस उठा सकती है। कांग्रेस के नेता अगर खेमे बंदी तथा भितरघात से इतर एक जुट होकर काम करेंगे तो पौड़ी लोकसभा सीट पर चौंकाने वाले चुनाव परिणाम आयेंगे यह तय है। भाजपा एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे चुनाव मैदान मे जा रही है लेकिन हर बार एक ही चेहरा चल जायेगा यह आंकलन गलत भी हो सकता है।

भारतीय जनता पार्टी की दुविधा

पौड़ी लोकसभा सीट के साथ ही क ई सीट भाजपा के लिए आसान नही हैं और इसको लेकर पार्टी की दुविधा सार्वजनिक है फिर गणेश गोदियाल के रूप में एक स्वच्छ छवि का नेता सामने है इसलिए भाजपा अब तक अपना प्रत्याशी नही उतार पाई है। तीरथ सिंह रावत मौजूदा सांसद हैं ईमानदार और सर्वसुलभ नेता हैं। उनकी स्वच्छ छवि मौजूदा भाजपा उम्मीदवारों में से उन्हें पहले स्थान पर रखती है। अब पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट हाट सीट बन चुकी है तथा भाजपा तथा कांग्रेस के बीच यहाँ रोचक मुकाबले की उम्मीद तो की जानी चाहिए।

Share
error: Content is protected !!