
मनोज सैनी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आचार संहिता प्रदेश में भी प्रभावी हो गई है। भारत चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड में 19 अप्रैल 2024 को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 20 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। जबकि 27 मार्च को नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 30 मार्च तक नाम वापसी के बाद 19 अप्रैल को मतदान संसदीय सीट पर मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। जिसके बाद 4 जून को मतगणना कार्य किया जाएगा। दिव्यांग और 85 से अधिक आयु वाले मतदाताओं को स्वयं सेवकों के माध्यम से बूथ तक लाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। मतदाताओं को मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 12 विभिन्न दस्तावेजों को वैधता प्रदान की गई है। जिनके माध्यम से मतदाता बूथ पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।