
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार ज्वालापुर श्री रामलीला कमेटी के रंग मंच पर सोमवार को पांचवें दिन रावण-बाणासुर संवाद ‘धनुष यज्ञ एवं परशुराम संवाद का भव्य मंचन किया गया।
हजारों दर्शकों ने देर रात तक चली नाटिका में रावण बाणासुर संवाद धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद का आनंद लिया तथा जोरदार तालियां बजाकर रंगमंच के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मंचन से पूर्व रंग मंच पर पधारे मुख्य अतिथि भाजपा नेता जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, वरुण चौधरी, कटहरा बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष हर्ष वर्मा, महामंत्री सुमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कमल अरोड़ा एवं पत्रकार जगत से आए वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी, प्रवीण झा, सुमित तिवारी ने राम लक्ष्मण की आरती कर भगवान राम का आशीर्वाद लेते हुए लीला का शुभारंभ कराया। इस दौरान रंग मंच पर पधारे सभी मुख्य अतिथियों का चौक बाजार श्री रामलीला समिति की ओर से माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पटका पहनाते हुए उनका सम्मान किया। स्वागत करने वालों में राम लीला समिति के अध्यक्ष श्री शशिकांत वशिष्ठ संयोजक सुबोध बंसल महामंत्री शिवम अंगार सोडिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर चंद जैन उपाध्यक्ष चंद्र मोहन विद्याकुल शांतनु सिखौला मंत्री संजय बेगमपुरिये बक्शी चौहान डॉ अनिल कुमार प्रशांत चौहान लव चौहान गजेंद्र वर्मा सुनील मिश्रा अंकुर पालीवाल राहुल श्रोत्रिय विजय गुप्ता मनोज चौहान वीरेंद्र झा सुधीर शर्मा मोहित लच्छी राम के सचिन ठेकेदार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।