
व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही योजना पर अमल किया जाएगा: मीनाक्षी सुंदरम
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज देहरादून सचिवालय में सचिव माo मुख्यमंत्री व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश, हरिद्वार कारिडोर परियोजना मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात कर उन्हें कारिडोर के संबंध में ज्ञापन दिया। शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, पूर्व पार्षद कमल बृजवासी, राहुल शर्मा व आशीष बंसल ने सचिव मीनाक्षी सुंदरम से वार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हरिद्वार की व्यवस्था सुधरनी चाहिए पर किसी भी व्यापारी को ना उजाड़ा जाये। उन्होंने कहा कि शहर की सडके बहुत चौड़ी हैं उनको व्यवस्थित करने की आवश्यकता है और कोरिडोर की जो कमेटी बने उसमें व्यापारियों की भागीदारी अवश्य हो।व्यापारियों की बात सुनने के बाद मीनाक्षी सुंदरम ने सभी सुझावो पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा की जो भी कोरिडोर की योजना है उसको व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही योजना पर अमल किया जायेगा और कमेटी में भी व्यापारियों की भागीदारी होंगी तथा व्यापारियों के सुझावों और समस्याओ को सरकार के समक्ष रखा जायेगा।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।