
हरिद्वार। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कुंवर प्रभा (पी०जी०) कॉलेज लालढांग, हरिद्वार की दो छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए। ऋषिकेश परिसर में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत में चित्रकला विभाग की छात्रा पूजा रावत ने सर्वाधिक अंकों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, साथ ही कुलाधिपति और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा पूजा रावत को कैप्टन सूरवीर सिंह पंवार मेमोरियल स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही शिक्षाशास्त्र की छात्रा कीर्ति शर्मा ने भी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी अब कठिन मेहनत कर निरंतर अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं। प्रबंध समिति के प्रशासक एवं सलाहकार डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत ने कहा आने वाला समय युवाओं का है जिन छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला है वह निश्चित रूप से बधाई के पात्र है। प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रभावती ने कहा कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को हर सुविधा दे रहा है, आज महाविद्यालय में बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर है जो लगातार महाविद्यालय को अग्रसर बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, दोनो छात्राओं को पूरे प्रबंध तंत्र ने बधाइयां दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ममता सिंह ने कहा कि इस सत्र में महाविद्यालय में लगातार अकादमी क्षेत्र में कार्य कर रहा है और नित्य प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। साथ ही उन्होंने दोनो छात्राओं को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे सीखना चाहिए।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।