मनोज सैनी
रुड़की। महिला हेल्पलाइन रुड़की में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए। जैसे ही इसकी सूचना कोतवाली गंगनहर को लगी तभी गंगनहर पुलिस टीम सूचना पाकर महिला हेल्प लाइन पहुंची और पहले दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा न होता देख गंगनहर पुलिस ने 08 आरोपियों शिवकुमार पुत्र हरदवारी निवासी नेनेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, संदीप कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी उपरोक्त, अवि कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी उपरोक्त, मिथुन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खेडली थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, कुंवर पाल पुत्र रामदयाल निवासी सलेमपुर राजपूताना रुड़की कोतवाली गंग नहर हरिद्वार, अमित कुमार पुत्र कुवर पाल निवासी उपरोक्त, अरविंद पुत्र मेघराज निवासी धीर माजरा भगवानपुर हरिद्वार, विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ताशीपुर मंगलौरको अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के हिरासत पुलिस लिया गया। हिरासत में लेने के बाद शांतिभंग के आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।