
मनोज सैनी
रुड़की। महिला हेल्पलाइन रुड़की में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए। जैसे ही इसकी सूचना कोतवाली गंगनहर को लगी तभी गंगनहर पुलिस टीम सूचना पाकर महिला हेल्प लाइन पहुंची और पहले दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा न होता देख गंगनहर पुलिस ने 08 आरोपियों शिवकुमार पुत्र हरदवारी निवासी नेनेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, संदीप कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी उपरोक्त, अवि कुमार पुत्र कुंवर पाल निवासी उपरोक्त, मिथुन पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खेडली थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, कुंवर पाल पुत्र रामदयाल निवासी सलेमपुर राजपूताना रुड़की कोतवाली गंग नहर हरिद्वार, अमित कुमार पुत्र कुवर पाल निवासी उपरोक्त, अरविंद पुत्र मेघराज निवासी धीर माजरा भगवानपुर हरिद्वार, विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ताशीपुर मंगलौरको अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के हिरासत पुलिस लिया गया। हिरासत में लेने के बाद शांतिभंग के आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।