Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एसएसपी के नेतृत्व में नकली दवा के बड़े सौदागर विशाल व पंकज की प्रॉपर्टी की पुलिस ने किया फ्रीज।

मनोज सैनी

हरिद्वार। नकली दवाईयां बनाकर मुनाफा कमाने वालो की चल-अचल सम्पत्ति पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के कुशल नेतृत्व में आज हरिद्वार पुलिस ने नकली दवा के बड़े सौदागर विशाल व पंकज की प्रॉपर्टी को फ्रीज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा फ्रीज किए गए चिन्हित प्लॉट, मकान, फैक्ट्री व लग्ज़री गाडियां की कीमत करीब ₹ 04 करोड़ 45 लाख बताई जा रही है।

बता दें कि थाना भगवानपुर में नकली दवाएं बनाने के मामले में प्रकाश में आए विशाल पुत्र विलाश निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल आनन्द विहार कालोनी मक्खनपुर भगवानपुर (गैंगलीडर), पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार (सदस्य) के खिलाफ दर्ज मु०अ०सं०-1103/22 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट में विवेचना कर रहे थानाध्यक्ष झबरेडा द्वारा ठोस पैरोकारी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार से कुल 04,44,94,482/ रूपये की सम्पत्ति सीज किये जाने के आदेश पारित कराए जाने में कामयाबी हासिल की।

नकली दवाइयां बेचकर इस गिरोह के गैंगलीडर विशाल और सदस्य पंकज द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति का मूल्यांकन 04,44,94,482/- (चार करोड़ चवालीस लाख चौरानवे हजार चार सौ बयासी रुपए) आंकी गई थी। जहां हरिद्वार पुलिस ने लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप पहले जिलाधिकारी महोदय से आदेश प्राप्त किया तथा तदोपरांत उक्त संपत्ति को जब्त/फ्रीज किया गया।

सीज की गई संपत्ति में गैंगलीडर विशाल के नाम खरीदी गई फैक्टी व जमीन तथा गैंग सदस्य पंकज के पिता/रिश्तेदारों आदि के नाम पर खरीदी गई जमीन व प्रयोग किये जा रहे वाहन शामिल हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है, नकली दवाईयों से जुड़े गिरोह पर लगाम लगाने के लिए एसओ झबरेड़ा की भागदौड़ विशेष रूप से प्रशंसनीय है।

Share
error: Content is protected !!