Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ ने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को दिया खुला समर्थन।

मनोज सैनी

हरिद्वार। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कांग्रेस प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक हरिद्वार में मायापुर में प्रदेश अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जी की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश पंत जी के संचालन में आयोजित की गई। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सैनी जी की मौजूदगी में स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ को अखिल भारतीय स्तर पर पुनः स्थापित करने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की मंथन बैठक हरिद्वार में अगस्त माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए संगठन ने न सिर्फ खुले समर्थन की घोषणा की बल्कि आजादी आंदोलन में कांग्रेस की अगवाई के तहत अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण संविधान की रक्षा के लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रचार कार्य में भी भागीदारी का निर्णय लिया गया। बैठक संगठन के नवनिर्वाचित रुड़की के जिला अध्यक्ष श्री नवीन शरण निश्चल को नियुक्ति पत्र दे कर शुभकामनाएं दी।
बैठक में मुरली मनोहर, अमर सिंह शहीद जगदीश वत्स के वंशज श्री गोपाल नारसन, अवधेश पंत, सुरेंद्र सैनी, सुरेंद्र बुटोला, राजन कौशिक आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!