Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सरकार स्टेडियम का नाम बदलने के बजाए दूसरा स्टेडियम बनाए: वीरेंद्र रावत

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास कार्य करने के बजाय नाम बदलने का काम कर रही है। पूरी दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर बने स्टेडियम नाम बदला जा रहा है। जिसका कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्टेडियम का नाम बदलने के बजाए दूसरा स्टेडियम बनाए। स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। यदि जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में 84 हजार पद खाली पड़े हैं। खाली पदों को भरने के लिए सरकार की ओर से गंभीरता से कोई विचार नहीं किया जा रहा है। वीरेंद्र रावत ने कहा कि लक्सर में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। कुछ दिन पूर्व डंपर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना में सरकार की ओर से मृतक परिवार को अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व एमएलसी रामयश सिंह, महेश प्रताप राणा व राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार की दलित बेटी वंदना कटारिया जिसने उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। वंदना कटारिया के नाम पर बने स्टेडियम का नाम भी बदला जा रहा है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। स्टेडियम का नाम नहीं बदलने दिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान विमला पाण्डेय, अंजू मिश्रा, संतोष चौहान, रविश भटीजा, कपिल पाराशर, दीपक टण्डन, तीर्थपाल रवि, राव अफाक अली, बी.एस तेजीयान, लता जोशी, विकास सिह, सी.पी.सिंह, चंद्रपाल सिंह, रचना सिंह, सुखपाल जायसवाल, मार्कण्डेय सिंह, उपेन्द्र कुमार, विक्रम शाह, दीपक कपुर, मंजू गोस्वामी, आकाश बिरला, राव कासीफ, शिवराम, संतोष चौहान, विकास चन्द्रा, रविबाबू शर्मा, मंजू गोस्वामी, मृत्युंज्य पाण्डे, राहुल शर्मा, अंकित चौहान, इदरीश, शशी झा, ग्रेस कश्यप, रंजना आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!