मनोज सैनी
हरिद्वार। भाजपा द्वारा पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जनपद हरिद्वार के कलियर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा और संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं में सदस्यता अभियान के लिए चल रही कार्य शालाओं को लेकर भारी आक्रोश है। संघ से जुड़े पुराने कार्यकर्ता संजय सैनी जो वर्तमान में भाजपा ओबीसी मोर्चा के सदस्य कार्यकारिणी है उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि भाजपा कलियर विधासभा में विघटन कारी ताकतें हुए सक्रिय। जिसमें उन्होंने पूरा विवरण लिखा है।

माना जा रहा है की कांग्रेस युक्त होती जा रही भाजपा में सब ठीक नहीं चल रहा है, जिस प्रकार भाजपा में स्वार्थी और दलबदलु नेताओं को तवज्जो दी जा रही है और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर उपेक्षा की जा रही है, उससे भाजपा में असंतोष के स्वर फूटना लाजिमी है।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: देवभूमि उत्तराखंड की जनता को है वायरल ऑडियो की सत्यता जानने का अधिकार: हेमा भंडारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: दोषी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कोतवाली हरिद्वार के बाहर किया धरना प्रदर्शन।
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।