Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री धामी का विरोध, हुए गिरफ्तार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार दौरे पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व युवा कांग्रेसी वाल्मीकि चौक/ललतारो पुल पर एकत्र हुए और वहां से विरोध प्रदर्शन कर नारे लगाते हुए शिव मूर्ति चौक तक पहुंच गए जहां पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर उन्हे गिरफ्तार कर लिया और खड़खड़ी स्थित पुलिस लाइन ले गई, बाद में सभी को छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी से पूर्व कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोंक झोंक और धक्का मुक्की भी हुई।

इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि मोदी सरकार देश में अग्निवीर योजना लाकर सेना को कमजोर करने का काम कर रही है। इतना ही नहीं भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति शोषण और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। कैश खुराना ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज शिक्षित बेरोजगार सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हो गया। भाजपा सरकार में प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया गया।

हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष तुषार कपिल और जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। युवा नेता नितिन तेश्वर और महबूब आलम ने कहा कि सरकार यूसीसी लागू कर सुर्खियां बटोरने का कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर तुषार कपिल, शुभम जोशी, समर्थ अग्रवाल, अनिल कपूर, जितेंद्र सिंह, विकास चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान, शुभम बर्मन, निखिल सौदाई, महबूब आलम, विकास, अभिषेक, अमित, लक्की महाजन, करण सिंह राना, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष इमरान अली, नईम मलिक, अहसान, मनव्वर, साहबान, अश्विनी, गुड्डू मलिक, आमिर खान, शाकिर, साजिद, दिलशाद मलिक, आरिफ मलिक, महबूब, नूर आलम, सोनू, वसीम, आदि शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!