Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने बोला हल्ला। राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।

ब्यूरो

हरिद्वार। यूथ कांग्रेस के महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल प्रधान के नेतृत्व और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी के संयोजन में प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार कार्यालय पर यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराया गया कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ​उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार के संरक्षण में भाजपा नेताओं द्वारा सरकारी संपत्तियों को कब्जाने और उन संपत्तियों पर मालिकाना हक जताने के लिए दिनदहाड़े गोलियां चलाई जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस के संरक्षण में पनप रहे खतरनाक गैंगों द्वारा दिन-दहाड़े चोरी, डकैती और हत्या जैसी घटनाओं ने जनता में भय का माहौल पैदा कर दिया है। साथ ही प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में वृद्धि हुई है, जिससे उनकी आवाजाही और सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। देश का अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है।
​अनेकों मामलों में पुलिस प्रशासन की ढिलाई और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। प्रदेश में युवाओं में बढ़ता नशा और पनपते अवैध कारोबार अपराध की जड़ बन रहे हैं, जिस कारण आम नागरिक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
महोदया प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार जनता को सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ है इसलिए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि प्रदेश के हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, सरकारी संपत्तियों को कब्जाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम गोलीबारी की जा रही है, जिससे आमजन के मन में भय बना हुआ है।

यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल प्रधान और पूर्व अध्यक्ष रवीश भटीजा ने कहा कि धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल है, सरकारी विभागों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है, काम के लिए आम इंसान दर दर की ठोकरें खा रहा है।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और रानीपुर विधान सभा अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा कि भाजपा जिन जनहित के मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी आज भाजपा उन्हीं मुद्दों को पीछे छोड़ चुकी है, प्रदेश भय और भ्रष्टाचार की चपेट में आ चुका है। प्रदर्शन में ऋषभ वशिष्ठ, ठेकेदार रोशन लाल जी, मनोज जाटव, समर्थ अग्रवाल,सार्थक ठाकुर, उज्जवल वालिया(मानू वालिया), धनीराम उर्फ नीटू, सौरभ सैनी, शुभम् जोशी, सागर बेनीवाल, हेमंत चंचल, निखिल सौदाई, सोनू सैनी, अनंत पांडेय, राजू चित्कारा, रजत त्यागी, शिवम बाल्मीकि, आनंद राठौर, शुभम् सैनी, जावेद आलम, आरिफ प्रधान, दिनेश कुमार, शुभम् जागरिया, हरविंदर सिंह, वंश सौदाई, आशु भारद्वाज, मुकुल चंचल, राहुल चौहान, मुकुल तेश्वर आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!