
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के नाम पर उगाही करने वाले दलालों पर अब प्राधिकरण के अधिकारी सख्त हो गए है। बताने चलें की इन दिनों अनेकों फर्जी पत्रकार प्राधिकरण का कर्मचारी बन निर्माण कार्य वाली साइड पर जाते है और वहां से अवैध निर्माण के नाम पर वसूली करते हैं। प्राधिकरण का कर्मचारी बनकर वसूली करने के एक मामले में प्राधिकरण द्वारा नगर कोतवाली में एक तथाकथित फर्जी पत्रकार नवीन कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं प्राधिकरण सचिव ने अनाधिकृत व्यक्ति को किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर पूछताछ करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
प्राधिकरण कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि प्राधिकरण के सभी इंजीनियर और कर्मचारियों को आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे। पिछले दिनों एचआरडीए के नाम पर लोगों को धमकाने और पैसे मांगने के कुछ मामले सामने आए थे। जिस पर शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी जागरूक रहने की अपील की।
बताते चलें कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए एक व्यक्ति पहुंचा और खुद को एचआरडीए का कर्मचारी बताया। जिसके बाद निर्माणकर्ता ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एचआरडीए से जानकारी मांगी तो पता चला कि इस नाम का कोई कर्मचारी नहीं है।
वहीं दूसरी और आरोपी नवीन कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कॉलोनी में कुछ लोग उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं और पिटाई के वक्त नवीन कुमार सड़क पर औंधे मुंह गिर गया जिसे कुछ लोगों ने उठाकर एक मकान के बाहर बैठा दिया।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।