
मनोज सैनी
रुड़की। सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 06 लाख के जाली नोट के साथ, जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए इनपुट पर सीआईयू रुड़की व कोतवाली रूडकी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मार्केट मे जाली नोट चलाने जा रहे संदिग्ध को लक्ष्मी बिहार कालोनी को जाने वाले रास्ते के पास से दबोचकर उसके कब्जे से 500-500 रूपये के जाली नोटों की 02 गड्डियां बरामद की। सख्ती से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पास ही स्थित एक कमरे पर छापा मारा।
छापेमारी में पुलिस टीम ने पकड़ में आए संदिग्ध के 02 अन्य साथियों को दबोचकर कमरे के भीतर से 500-500 की जाली नोटो की 10 गड्डियां, 04 मोबाइल फोन, 02 ब्लैक मिरर शीशे बडे, 02 ब्लैक मिरर छोटे, 02 बोतल कैमिकल और 01 प्रिन्टर बरामद किए।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए तीनों आरोपियों बालेश्वर उर्फ बाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश हाल निवासी ग्राम हरीपुर हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून, मनीष कुमार पुत्र स्व0 लेखपाल निवासी कुडीनेत वाला रायसी कोतवाली लक्सर, हिमांशु पुत्र पलटूराम निवासी वर्ल्ड बैंक कालोनी रूडकी के खिलाफ कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 230/2025 पंजीकृत किया गया अभियुक्तगणो को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रकरण में 05 अन्य व्यक्तियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिनकी तलाश की जा रही है।
More Stories
धामी सरकार के यूसीसी कानून की खुद ही धज्जियां उड़ा रहे हैं भाजपा नेता। पूर्व विधायक के बाद एक अन्य भाजपा नेता ने भी दिखाया यूसीसी को ठेंगा।
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू होगा यातायात प्लान, 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावी।
धामी का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक: अमन गर्ग