
लखपत सिंह राणा
चमोली। देवभूमि उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। मौसम के बदले मिजाज के चलते बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई।
[yotuwp type=”videos” id=”JEVukZ6qstk” ]
हनुमान चट्टी तक भी बर्फबारी हुई। जिस कारण क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। जबकि जोशीमठ, औली सहित निचले इलाकों में मौसम बदला हुआ है, देर रात को इन जगह पर भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।