Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एडीएम ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा।

ब्यूरो
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह के नेतृत्व में, शनिवार को मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल, उत्तराखण्ड एवं शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में दिनांक 12 से 18 जून,2023 तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत कलक्ट्रेट भवन परिसर में प्रातः 8.00 बजे से महा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कलक्ट्रेट भवन में कार्यरत समस्त कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अपर जिलाधिकारी ने इस अभियान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इसका मुख्य उददेश्य समाज व आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु आमजन को जागरूक करने के साथ ही उसकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस महा सफाई अभियान में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर ने गलब्स, मास्क तथा सफाई उपकरणों को उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग प्रदान किया।

Share
error: Content is protected !!