
मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस के ब्लॉक शिवालिक नगर में महेश प्रताप राणा जी के आवास पर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल के नेतृत्व में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल व प्रदेश महामंत्री महेश प्रताप राणा ने कहा कि आदरणीय सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपका समर्पण, त्याग और दूरदृष्टि कांग्रेस परिवार की मजबूती है. आप स्वस्थ और खुश रहें इसके साथ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन की सेवा और समाज के गरीबों और वंचित वर्गों के उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने करोड़ों लोगों के विश्वास को जीता है।
इस अवसर पर पी एल कपिल व बी एस तेजियान सोनिया गांधी जी को जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ है तथा आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी सोनिया व राहुल गांधी के नेतृत्व में और मजबूत होगी तथा 2024 में केंद्र की सत्ता में भारी बहुमत के साथ सत्तारूढ़ होगी। उन्होंने सोनिया गांधी और कांग्रेस की नीतियों और दिशा निर्देशों को आम आदमी तक पहुंचाने का सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया।
इस अवसर पर भूषण सिंह, रंजीत पांडे, गुलबीर सिंह, सौदान सिंह, मनीराम, रूपेश, मनीष कुमार, अब्दुल अजीज खान, कैलाश प्रधान, प्रीतम बर्मन, एस पी मौर्य, श्याम सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी , मोहन सिंह राणा, डॉक्टर के पी भोरे, पवन कुमार चौहान, आर एस बघेल आदि उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
पूर्णाहुति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।