Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

घर के बाहर कूड़ा करकट रख भाजपा पार्षद ही दे रहें हैं बीमारियों को न्यौता।

ब्यूरो

हरिद्वार। एक तरफ जहां देवभूमि सहित तीर्थ नगरी के निवासी डेंगू, वायरल और अन्य मौसमी बीमारियों से बीमार होकर कराह रहे हैं और साफ सफाई न होने के कारण सरकारी अमले द्वारा डेंगू और अन्य संक्रामक रोगों से बचने के लिए किए जा रहे प्रयासों को पलीता लगाते हुए डेंगू घर घर डसने को तैयार बैठा है और सरकार भी अपने स्तर पर डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नागरिकों को जागरूक और स्वच्छता का संदेश दे रही है, वहीं वार्ड नंबर 23 में पार्षद और पार्षद पति खुद ही बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ महीने पहले पार्षद ने अपने घर को रिनोवेट कराया था और इसी के चलते उन्होंने अपने घर में पड़ा कूड़ा करकट और बीजेपी की सारी सामग्री घर के बाहर इकट्ठा कर रख दिया। जिस कारण वहां पड़ी गंदगी से लोगों का निकलना दुभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है की बारिश में कई बार इस कूड़े करकट से कीड़े मकोड़े, सांप आदि को भी निकलते हुए देखा गया है। स्थानीय निवासी नीतू का कहना है की पार्षद को उक्त स्थान की सफाई करवाने के लिए कई मर्तबा कहा मगर कोई सफाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर सुनील को भी शिकायत की मगर उन्होंने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया है। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है की यदि जनप्रतिनिधि ही सरकारी प्रयासों को ठेंगा दिखाएंगे तो आम लोगों को कौन साफ सफाई के प्रति जागरूक करेगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!