क्राइम ब्यूरो
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उधमसिंह नगर जनपद के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के गंगापुर रोड फुलसुंगी स्थित एक घर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ करते मौके से चार महिलाओं सहित छह लोगों को पकड़ लिया। जिनमें से जिस्मफरोशी में जबरन धकेली गई 3 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया जबकि संचालिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से साढ़े तीन हजार की नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की निरीक्षक बसन्ती आर्य ने मुखविर की सूचना पर टीम के साथ गंगापुर रोड फुलसुंगी स्थित पिंकी नाम की महिला के घर में दबिश दी तो मकान के अन्दर एक महिला व एक पुरुष बरामदे में लगी चारपाई पर बैठे मिले। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। जिन्हे पकड़कर पूछताछ की तो देह व्यापार वह संचालिका निकली। पुरुष ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र सरजू निवासी ग्राम फुलसुंगी बताया। घर के अन्दर चैक करने पर पहला व तीसरा कमरा खाली था। दूसरे कमरे के बाहर से कुण्डी लगी थी। जिसे खुलवाया गया तो अन्दर कोने में तीन महिलाएं व एक पुरुष बैठे मिले। पुरुष ने नाम गोवर्धन पुत्र यादराम निवासी शिमला बहादुर बताया। जबकि तीन युवतियों में से एक संजय नगर खेड़ा, दूसरी गड्ढा कालोनी और तीसरी किच्छा की है। कमरे की तलाशी लेने पर वहां आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी। तलाशी में मौके से 3500 रूपये की नगदी भी बरामद हुयी।
पूछताछ में संचालिका ने बताया कि उसके एक फोर व्हीलर गाड़ी खरीदी थी, जिसकी वो किस्त जमा नहीं कर पा रही थी, गाड़ी की किस्त भरने के लिए वो घर में गरीब और बेसहारा महिलाओं को रखकर उनसे वैश्यावृत्ति करा रही थी। इस काम से आए कुछ पैसे वो उन महिलाओं को दे देती थी और बाकी के खुद रख लेती थी। ग्राहकों को लाने के लिए संजय और गोवर्धन को रखा गया था। दोनों को कस्टमर के हिसाब से पैसे दिए जाते थे।
पूछताछ में एक अन्य महिला ने बताया कि उसके मेरे पति की मृत्यु हो गयी है उसकी एक छोटी बेटी है और भाई गूंगा व बहरा है। उसे किसी ने देह व्यापार संचालिका से मिलाया था। पैसों के लालच में आकर वह गलत काम करने लगी। दूसरी महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है उसके दो बच्चे हैं पिंकी ने उसे अपने पास बुलाया और लालच देकर इस काम में लगा दिया। तीसरी महिला ने बताया कि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। उसकी पहचान आकाश से हुई थी उसके साथ वह यहां आ गयी थी लेकिन आकाश कुछ काम नही करता था किसी ने उसे उक्त महिला से मिलाया था, पैसों के लालच में आकर वह भी यह काम करने लगी। पकड़े गये आरोपी गोवर्धन ने बताया कि वह देह व्यापार संचालिका के यहां ड्राइवर का काम करता है और पिकप चलाता है। उसी के कहने पर वह और संजय दोनों कस्टमरों और महिलाओं को ढूंढकर लाते हैं। पुलिस टीम ने देह व्यापार संचालिका के साथ ही संजय और गोवर्धन को गरीब व बेसहारा महिलाओं को पैसो का लालच देकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे अनैतिक व्यापार कराने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जबकि तीनों युवतियों को पुलिस प्रभार में लेकर महिला उ0नि0 नेहा ध्यानी व म0का0 रेखा टम्टा की सुरक्षा में रखा गया।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।