Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चलती कार में हाथ बाहर निकालकर युवक ने लहराई पिस्टल। वीडियो हुआ वायरल

लाइम लाइट में आने के लिए लोग किसी भी हद तक और कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। लोगों को सोशल मीडिया का ऐसा बुखार चढ़ा है कि उन्हें यह तक ख्याल नहीं रहता कि इससे उनके आसपास के लोगों में डर की भावना उत्पन्न हो रही है। अब तो लोग इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उनमें पुलिस की कार्रवाई नाम का कोई डर ही नहीं रहा। कुछ ऐसा ही नेशनल हाईवे पर शूट की गई एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया में बाई तेजी से हो रहा वायरल वीडियो गाजियाबाद के एन 24 सिद्धार्थ विहार के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में गाड़ी दिल्ली से डासना की तरफ जा रही है। कार सवार बिना पुलिस के डर के और बेहद बेखौफ तरीके से पिस्टल बाहर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाले ने 38 सेकंड का वीडियो बनाया है। इसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है की गाड़ी एन एच 24 पर दौड़ रही है और आगे से साइन बोर्ड पर सिद्धार्थ विहार और अन्य इलाकों के साइन बोर्ड दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ दिखाई दे रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि सड़क पर तमंचा लहरा कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने वाले इस शख्स के खिलाफ पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!