
लाइम लाइट में आने के लिए लोग किसी भी हद तक और कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। लोगों को सोशल मीडिया का ऐसा बुखार चढ़ा है कि उन्हें यह तक ख्याल नहीं रहता कि इससे उनके आसपास के लोगों में डर की भावना उत्पन्न हो रही है। अब तो लोग इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उनमें पुलिस की कार्रवाई नाम का कोई डर ही नहीं रहा। कुछ ऐसा ही नेशनल हाईवे पर शूट की गई एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया में बाई तेजी से हो रहा वायरल वीडियो गाजियाबाद के एन 24 सिद्धार्थ विहार के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में गाड़ी दिल्ली से डासना की तरफ जा रही है। कार सवार बिना पुलिस के डर के और बेहद बेखौफ तरीके से पिस्टल बाहर लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने वाले ने 38 सेकंड का वीडियो बनाया है। इसमें साफ तौर पर देखने को मिल रहा है की गाड़ी एन एच 24 पर दौड़ रही है और आगे से साइन बोर्ड पर सिद्धार्थ विहार और अन्य इलाकों के साइन बोर्ड दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ दिखाई दे रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि सड़क पर तमंचा लहरा कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने वाले इस शख्स के खिलाफ पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।
More Stories
हरिद्वार में आयोजित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, 7 जनपदों में नवनियुक्त 2258 कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को दिए नियुक्ति पत्र।
अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बद्री केदार स्टोन क्रेशर सीज करने के साथ 21,16,800/- का अर्थदण्ड अधिरोपित।
गन्ना विकास समिति लक्सर में निर्बल वर्ग की आवेदक महिला ने डीएम से की चुनाव अधिकारी की शिकायत, चुनाव में चुनाव अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप।