Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जल भराव को लेकर व्यापारियों और भेल अधिकारियों के बीच हुई बैठक। भेल अधिकारियों ने नालों की सफाई और अन्य कार्यों के लिए व्यापारियों से मांगा 15 दिन का समय।

मनोज सैनी

हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों और भेल टाउनशिप के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई जिसमें भेल टाउनशिप से आने वाले बरसाती पानी को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में न्यू चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि बरसात में भेल टाउनशिप से आने वाला पानी काफी मात्रा में होता है जबकि शहर के नालों की क्षमता उस पानी की निकासी करने में समर्थ नहीं होती है और भेल टाउन शिप से आने वाले जो नाले हैं उनकी भी सफाई नहीं हो पाती है और वहां का सारा कूड़ा हरिद्वार शहर के नालों में आकर फंस जाता है जिस कारण चंद्राचार्य चौक पर जलभराव होता है। जिस पर बीएचईएल अधिकारियों द्वारा 15 दिन का समय मांगा और कहा की उनके क्षेत्र में जो भी नाले पड़ते हैं उनकी पूर्ण रूप से सफाई करवाई जाएगी और पूर्व में जो बीएचईएल में तालाब खोदे गए थे उनको इंटरकनेक्ट करके उसमें पानी समुचित रूप से जाए उसकी भी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। भेल अधिकारियों ने इन दोनों कामों को करने के लिए 15 दिन का समय मांगा। इसके अतिरिक्त विचार विमर्श के दौरान व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए बीएचईएल के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे नए तालाब बनाने पर भी विचार करेंगे तथा और किस तरह से पानी को आबादी क्षेत्र में जाने से रोका जाए इसमें और क्या हो सकता है, इस पर भी वे भविष्य में विचार विमर्श करेंगे। व्यापार मंडल की और से उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू, महामंत्री दीपक अग्रवाल, प्रमोद सूद, सतनाम भाटिया, काका सरदार जी, उपेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, पवन दुबे, दीपांकर, शिवांकर चक्रपाणि, सांगली कुमार आदि व्यापारी थे जबकि बीएचएल की ओर से बैठक जीएम राजेश शुक्ला संपदा विभाग से केके चौहान आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!