
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान में स्थानीय तीर्थ पुरोहित के यहा सांप के निकल जाने पर हड़कंप मच गया एवं लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए। इस दौरान सांप निकलने की सूचना तीर्थ पुरोहित ने तुरंत वन विभाग को दी, सूचना मिलते ही वन विभाग तुरंत सक्रिय हुआ एवं अपने विभागीय कर्मचारी को मौके पर सांप पकड़ने के लिए भेज दिया। काफी मशक्कत के बाद सांप को पकडा गया। वहीं सांप के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला दलालान निवासी तीर्थ पुरोहित पंडित सुधांशु शर्मा के यहां आज सुबह अचानक एक सांप निकल आया। सांप निकलने की सूचना आसपास के लोगों में तुरंत फैल गई तथा वहां पर सांप देखने वाले लोगों का जमघट लग गया। इस दौरान सांप निकलने की सूचना सुधांशु शर्मा ने तुरंत वन विभाग को दी, जिस पर सक्रियता दिखाते हुए वन विभाग ने अपने कर्मचारी संतान नेगी को तुरंत मौके पर भेजा। काफी मशक्कत के बाद संतान नेगी ने रेस्क्यू कर सांप को पड़ोसियों की छत से सुरक्षित पकडा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली वही सांप पकड़े जाने के बाद सुधांशु शर्मा ने वन विभाग का आभार प्रकट किया।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।