Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले को 20 वर्ष की कठोर सजा। पढ़िए पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर गांव दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में पंचम एडीजे मुकेश चंद आर्य ने हत्यारोपी पति को दोषसिद्ध पाते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
शासकीय अधिवक्ता अनुज कुमार सैनी ने बताया कि तीन जुलाई 2018 की रात सलेमपुर गांव में किराए पर रह रही महिला सरिता की हत्या हो गई थी।अगले दिन की सुबह साढ़े सात बजे पड़ोसी पंकज ने शिकायतकर्ता दरोगा राकेश कुमार को घटना की सूचना दी थी।जिसपर दरोगा राकेश कुमार, चेतककर्मी व महिला कॉन्स्टेबल मंजू मौके पर पहुंचे।जहां मृतक महिला संदेहजनक तरीके से चोटिल अवस्था में पड़ी हुई थी।वहां मौजूद पड़ोसियों ने बताया कि रात में मृतक महिला सरिता व उसके पति सूरज के बीच झगड़ा हुआ था। सुबह हत्यारोपी पति ने पड़ोसियों के दरवाजे खटखटा कर बताया था कि मेरी पत्नी को कुछ हो गया है। आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। मृतक महिला के भाई ने पुलिस को बताया कि घटना के दो साल पहले मृतका की शादी आरोपी सूरज के साथ हुई थी। शादी के बाद से आरोपी शराब पीकर मारपीट, गालीगलौज व परेशान करने लगा था। इस घटना के एक माह पहले भी आरोपी ने उसकी बहन मृतका के साथ बुरी तरह से मारपीट की।इसके बाद शिकायतकर्ता दरोगा राकेश कुमार ने उसी दिन हत्यारोपी सूरज पुत्र पप्पू उर्फ बाबूलाल निवासी राई जोग भदीपुर थाना जगतपुर जिला रायबरेली यूपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।सरकारी पक्ष ने अभियोजन साक्ष्य में 16 गवाह पेश किए।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!