
ब्यूरो
उत्तरकाशी। मारुति ईको UK10TA 0941 द्वारा उत्तरकाशी से द्वारी भटवाड़ी गांव जा रहे यात्रियों की मनेरी से आगे सैंज के पास पहाड़ी से पत्थर आने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग से करीब 50 मीटर नीचे भागीरथी नदी के तट पर गिरने से मौके पर ही तीन लोगों इंदिरा देवी पत्नी स्वर्गीय उत्तम सिंह निवासी ग्राम द्वारी जनपद उत्तरकाशी उम्र 51 वर्ष, करण लाल पुत्र सेवालाल निवासी सालंग भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र 52 वर्ष, आशा देवी पत्नी मंगलदास निवासी द्वारी भटवारी उत्तरकाशी उम्र 41 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा दो लोग आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र निवासी द्वारी, भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष (वाहन चालक), लुद्रा सिंह उर्फ राजा पुत्र योगेश सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। एक महिला दुर्गा देवी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 60 वर्ष को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार की मौजूदगी में एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया जा चुका है।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।