ब्यूरो
बाजपुर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का मंगलवार देर रात 12 बजे एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे। उन्हें मामूली चोटें आई, जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात करीब 12:00 बजे हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय हुआ, जब उनकी कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई।
खबर के मुताबिक इस एक्सीडेंट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके साथ बैठे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल उन्हें काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हरीश रावत को सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
सूचना मिलते ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे। सीओ भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में हरीश रावत के सहयोगी कमल और अजय भी घायल हुए हैं। कार में सवार अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनमें से एक दो लोगों के फैक्चर होने की बात भी सामने आई है। हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उनकी कमर में चोट बताई जा रही है। हादसे में उनकी फॉर्चुनर कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हैरानी की बात है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे कार की सेफ्टी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं गनीमत ये रही कि इस हादसे में हरीश रावत को ज्यादा चोटें नहीं आई। वो अब घर पर आराम कर रहे हैं।
अपने समर्थकों के लिए हरदा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जानकारी देते हुए लिखा है कि हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।