क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में गुरुवार को दिनदहाड़े महिला की हत्या उसके देवर ने ही की थी। भाभी के अलावा देवर के अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध थे।इसी बात को लेकर देवर भाभी में विवाद हुआ और देवर ने भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित उत्तरी हरिद्वार के रानी गली स्थित मकान में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के देवर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि 20 अक्टूबर को रानी गली निवासी महिला ममता सैनी पत्नी महेश सैनी का दिन दहाड़े उसके घर में बैड पर शव पड़ा हुआ मिला था। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतका ममता सैनी के पुत्र अभय सैनी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। जिसमें पुलिस को मृतका का देवर रामकरण निवासी शिव नगर रानीगली हरिद्वार की भूमिका सदिग्ध पायी गयी। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी भाभी की हत्या करने की बात कबूली।
पूछताछ में आरोपी ने बताया भाभी सहित किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध होने के कारण भाभी उसका विरोध करती थी। जिस कारण अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था। इसी झगड़े के कारण भाभी से छुटकारा पाना चाहता था। 20 अक्टूबर को पैसों के लेनदेन व महिला साथी को लेकर दोनों की आपस में बहस हुई। जिस पर आरोपी ने अपनी भाभी का चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी और अपने बचाव के लिए चुपके से घर से बाहर निकल गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
More Stories
उत्तराखंड सरकार ने किया हरिद्वार की जनता के साथ विश्वासघात
जनता का आशीर्वाद मिला तो बदल दूंगी हरिद्वार का भाग्य: अमरेश बालियान
चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा