मनोज सैनी
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एक वीडियो संदेश जारी करके जहां आमजन को सहर्ष नववर्ष की बधाई दी है तो वहीं ऐसे मौके पर हुड़दंग मचाने वालों को बेहद सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि खुशी के इस मौके पर मर्यादा में रहें अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें।
[yotuwp type=”videos” id=”lzw5dNPvTjA” ]
वक्त के बदलते दौर में नववर्ष के आगमन पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों के साथ-साथ विभिन्न पिकनिक स्पॉट व एकांत की तलाश में दूर-दराज क्षेत्र में चले जाते हैं। जहां एकांत/हुड़दंग का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं जिसके मद्देनजर जिले की फोर्स को सभी जगहों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए हर परिस्थिति में चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। एसएसपी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नववर्ष के जश्न में खलल डालने वाले हुड़दंगियों को छोड़ा नहीं जाएगा इनको मर्यादा में रहने का पाठ पढ़ाते हुए इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रायः देखने में आता है कि नववर्ष के जश्न को मनाने हेतु कुछ युवा वर्ग नशे की हालत में गाड़ी चलाना अपनी शान समझते हैं जिससे कई बार बड़ी घटनाएं घट जाती हैं।
ऐसे बिगड़ैलो पर भी हरिद्वार पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। किसी भी प्रकार का नशा करके माहौल खराब करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने किया गोष्ठी का आयोजन। कहा बाबा साहब ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संविधान का लोहा मनवाया।
संविदा कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन। कर्मचारियों के प्रति गंभीर नहीं है सरकार: श्रमिक
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने धर दबोचा।