
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार- रूड़की विकास प्राधिकरण के नाम पर शहर में हो रहे निर्माण कार्यों में उगाही और दलाली करने वाले तथाकथित पत्रकारों की अब खैर नहीं है। हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण ने अब ऐसे तथाकथित पत्रकारों के लिए ठोस कार्य योजना बना ली है। ऐसे तथाकथित पत्रकारों पर भी नकेल कसी जाएगी जो प्रतिदिन प्राधिकरण के चक्कर लगाते है और ज्यादा देर तक प्राधिकरण में बैठे रहते हैं तथा निर्माण स्थल पर जाकर पत्रकारिता का रौब झाड़ते है। ऐसे तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसके साथ साथ एचआरडीए के कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कराई जायेगी।
[yotuwp type=”videos” id=”5xg-D3SLrj8″ ]
एचआरडीए के सभागार में हुई पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मानचित्रों की स्वीकृत करने की दिशा में कार्य कर रहा है। जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका बेहद खास ख्याल रखा जा रहा है लेकिन विगत दिनों कई प्रकरणों में कथित पत्रकारों की भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने अपनी बता रखी। उन्होंने बताया कि कुछ तथाकथित पत्रकार निर्माण स्थलों पर जाकर भवन स्वामियों का उत्पीड़न करते है। उनको नक्शा अस्वीकृत होने अथवा नक्शे के अनुरूप निर्माण नही होने की एवज में धन उगाही करने की मांग करते है। ऐसे कृत्यों से समाज के जिम्मेदार पत्रकारों की ईमानदारी पर प्रश्नचिह लगता है। उन्होंने हरिद्वार के पत्रकारों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि अधिकतम पत्रकार अपना कार्य बहुत ही ईमानदारी से करते है लेकिन कुछ तथाकथित पत्रकारों के समाज में सभी पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।