Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पति, पत्नी और बार डांसर: पत्नी का दर्जा मांग रही थी बार डांसर। आरोपी कर्नल ने कर दी निर्मम हत्या, कर्नल गिरफ्तार। विस्तार से पढ़िए पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

देहरादून। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार को मिले युवती के शव की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है, जो कि वर्तमान में क्लेमेनटाउन में तैनात है। युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। कि मूल रूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की वहीं उससे मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों प्रेम संबंध बन गए। युवती सिलीगुड़ी से आरोपित अधिकारी को ढूंढने दून पहुंची थी।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त लेफ्टिनेंट कर्नल उपाध्याय ने बताया की पिछले साल तक वह सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में तैनात था। इस दौरान एक बार में बार डांसर श्रेया निवासी नेपाल के साथ उसकी जान पहचान हो गई। दोनों के बीच संबंध बने। लगातार मिलने जुलने लगे। इसके बाद जब गत जुलाई में उपाध्याय की पोस्टिंग देहरादून हुई तो वह श्रेया को भी यहीं ले आया। जब उसकी जानकारी कर्नल की पत्नी को हुई तो उसने श्रेया को कुछ दिन होटल में रखने के बाद वापस सिलीगुडी भेज दिया।

कुछ दिन बाद दोबारा उसने श्रेया को देहरादून बुला लिया और कुछ दिन होटल में रखने के बाद क्लेमनटाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया। कुछ दिन से श्रेया कर्नल पर शादी का दबाव बनाने लगी। इसलिए कर्नल ने उसे जान से मारने की योजना बनाई।

अभियुक्त रमेंदु उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि श्रेया अक्सर उसे पत्नी का दर्जा देने के लिए दबाव बनाया करती थी जिस से परेशान होकर उसने श्रेया के मर्डर का प्लान बनाया। 9 सितम्बर को वह श्रेया को बीयर पीने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया। जहां पर रात को उसने श्रेया को ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम शराब पी, फिर  उसे लॉन्ग ड्राइव में जाने को कहा तो उसने अपनी गाड़ी में भी कुछ बीयर और शराब रख ली। इसके बाद दोनों रात्रि को आईएसबीटी घंटाघर बल्लूपुर डोईवाला फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले। अभियुक्त कर्नल ने बताया की वह अपनी गाड़ी थानो रोड पर सोड़ा सरोली से एक रास्ता बाँये ओर जाता है, वहां पर जंगल जाने वाले रास्ते पर लगा ली। चूंकि कर्नल ने पूर्व में ही श्रेया को जान से मारने की योजना बना ली थी तो उसने गाड़ी में एक हथौड़ा सीट के पीछे रख लिया था और एक टॉयलेट क्लीनर गाड़ी में रख लिया था। श्रेया अत्यधिक शराब के नशे में कर्नल से गाडी में शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कह रही थी और अपने कपडे उतारने लगी।

अभियुक्त कर्नल ने योजना के अंतर्गत अपनी कार की पिछली सीट में रखे हथौड़े को निकाल कर श्रेया पर ताबड़तोड़ सर में प्रहार किया वह नशे में थी तो डिफेंस नहीं कर पाई। अभियुक्त कर्नल श्रेया के सर के पीछे लगातार हथौड़े से वार करता चला गया। जब वह मर गई तो वह गाड़ी को थोड़ा और आगे ले गया जहां गाड़ी का रास्ता खत्म हो गया तो उसने वापस गाड़ी बैक करी उसके बाद उसे जहां जगह मिली मेन रोड किनारे उसको फेंक दिया उसके बाद गाड़ी में रखा टॉयलेट क्लीनर निकाला और उसके मुंह पर डाल दिया। श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर आरोपी कर्नल ने हथोडा थानो रोड पर सडक किनारे फेंक दिया। उसके बाद वापस आकर गाडी क्लेमनटाउन स्टोर में छुपा दी व श्रेया के सामान व पहने कपडों को भी गाडी में छुपा दिया। आज वह अपनी पत्नी के पास मिलने आ रहा था तथा उसे बताना चाहता था कि उसने श्रेया को वापस भेज दिया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!