Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पॉड टैक्सी को लेकर आज फिर हुई बैठक: अधिकारियों ने पॉड टैक्सी की चौड़ाई, रूट, भूमि आदि को लेकर दिया प्रस्तुतिकरण। विभिन्न संगठनों ने दिए सुझाव। बैठक के बाद डीएम ने क्या कहा? पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में हरिद्वार शहर में पी0आर0टी0(पॉड टैक्सी) परियोजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

[yotuwp type=”videos” id=”8NYNqhq2j-o” ]
बैठक में उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0 देहरादून के अधिकारियों ने हरिद्वार शहर में पी0आर0टी0(पॉड टैक्सी) परियोजना-सीतापुर, ज्वालापुर, आर्यनगर, रामनगर, तहसील चौक, सिटी हॉस्पिटल, ऋषिकुल, रेलवे स्टेशन, वाल्मीकि चौक, मनसा देवी गेटवे, हरकी पैड़ी भीमगौड़ा, खड़खड़ी, मोतीचूर, शान्ति कुंज, भारत माता मन्दिर आदि पी0आर0टी0(पॉड टैक्सी) रूट के सम्बन्ध में विस्तार से-कहां पर सरकारी भूमि है, कहां पर प्राइवेट भूमि है, विभिन्न स्थानों पर रोड की चौड़ाई क्या है आदि के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी को बैठक में महामंत्री श्रीगंगा सभा श्री तन्मय वशिष्ठ, अध्यक्ष शहर व्यापार मण्डल श्री राजीव पाराशर, अध्यक्ष/महामंत्री व्यापार मण्डल कनखल, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, अध्यक्ष/महामंत्री प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल, अध्यक्ष/महामंत्री व्यापार मण्डल सप्तऋषि से लेकर ज्वालापुर, अध्यक्ष/महामंत्री होटल एसोसिएशन, अध्यक्ष/महामंत्री धर्मशाला एसोसिएशन आदि ने पी0आर0टी0(पॉड टैक्सी) परियोजना के रूट के सम्बन्ध में अपना-अपना पक्ष रखा तथा जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में अपने-अपने सुझाव आदि प्रस्तुत किये।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि बैठक में जितने भी सुझाव आये हैं, उसके आधार पर रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत की जायेगी। श्री गंगा सभा तथा व्यापारियों के पदाधिकारियों द्वारा ज्वाइण्ट कमेटी गठित करने के सम्बन्ध में दिये गये सुझाव के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि इस बिन्दु को भी शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोभाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक श्री ए0 गणपति, सिटी मजिस्ट्रूट श्री रविन्द्र जुआंठा, एसडीएम श्री अजय बीर सिंह, सीओ ट्रैफिक श्री राकेश रावत, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0 श्री ब्रिजेश कुमार मिश्रा, पीआरओ श्री गोपाल शर्मा, सर्वश्री संजीव नैय्यर जिला महामंत्री व्यापार मण्डल, राजेश पुरी अध्यक्ष व्यापार मण्डल, श्री रवि पराशर, श्री विजय शर्मा, श्री राजेश पुरी, श्री सन्दीप शर्मा, श्री राम अरोड़ा योगेश भारद्वाज अध्यक्ष शहर व्यापार मंडल, हरमीत कुमार सिंह अध्यक्ष व्यापार मंडल, लव कुमार उपाध्यक्ष शहर व्यापार मंडल, देवेंद्र शास्त्री दक्षेश्वर व्यापार मंडल, हिमांशु राजपूत महामंत्री शहर व्यापार मंडल, अभिषेक अग्रवाल अध्यक्ष कनखल, रजनीश शर्मा कनखल शहर व्यापार मंडल, मनोज कला मंदिर व्यापार मंडल, संजय गोयल कनखल व्यापार मंडल, गुरुदत्त शर्मा सर्राफा बाजार कनखल, रितेश मनवाल हर की पैड़ी, अवधेश कौशिक गंगा सभा, मनोज झा गंगा सभा आशीष बंसल व्यवसाय मंडल, तनुज माहेश्वरी उपाध्यक्ष शहर व्यापार मंडल, सनी सक्सेना अपर शहर व्यापार मंडल, राजेश भीम गौड़ा, ऋषभ गोयल गुरु गोरखनाथ व्यापार मंडल, माधव बेदी महामंत्री मोती बाजार, प्रदीप शहर संयोजक व्यापार मंडल,, सुरेश गुलाटी जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल, विजय शर्मा प्रदेश महामंत्री सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!