Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पॉड टैक्सी को लेकर जिला प्रशासन, परियोजना से जुड़े अधिकारियों, हरिद्वार के विभिन्न संगठनों के बीच हुआ मंथन।

मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हरिद्वार शहर में पी0आर0टी0(पॉड टैक्सी) परियोजना के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल कारपोरेशन लि0 देहरादून के अधिकारियों तथा हरिद्वार व्यापार मण्डल आदि के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में, शहर व्यापार मण्डल, हरिद्वार द्वारा पी०आर०टी० (पॉड टैक्सी) परियोजना के रूट के सम्बन्ध में शासन को उपलब्ध कराये गये सुझावों के सन्दर्भ में, शासन द्वारा इस सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित करने के निर्देशों के क्रम में, उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0 एवं शहर व्यापार मण्डल, हरिद्वार, श्री गंगा सभा, धर्मशाला एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
बैठक में जिलाधिकारी के सम्मुख सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0 के अधिकारियों ने विस्तार से अपना-अपना पक्ष रखा। सभी पक्षों को एक-एक करके सुनने के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में जो तथ्य सामने आये हैं, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुये, उनके निष्कर्षों से शासन को अवगत कराया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी.एल.शाह, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रेमलाल, एसडीएम श्री अजय वीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, प्रबन्ध निदेशक यूकेएमआरसी, डीजीएम यूकेएमआरसी श्री जय नन्दन सिन्हा, श्री गोपाल शर्मा, अध्यक्ष श्रीगंगा सभा श्री नितिन गौतम, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, शहर व्यापार मण्डल से श्री राजीव पाराशर, जिला महामंत्री श्री संजीव नैय्यर, होटल एसोसिएशन से श्री आशुतोष, व्यापार मण्डल से श्री विजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा, श्री योगेश वर्मा, श्री अमन शर्मा, श्री राहुल शर्मा, आशीष बंसल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!