
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, 17 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के साथ एक आईआरटीएस अधिकारी का तबादला किया गया है। वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बनाया गया अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया। नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया।
मनोज गोयल अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाए गए,
आईएएस संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन बनाया गया
वरुण चौधरी नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बने
अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया
नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया
दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया
वरुणा अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाई गईं
आईएएस अनामिका डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाई गईं
आशीष कुमार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बने
उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों का तबादला
पीसीएस अशोक पांडेय सीडीओ नैनीताल बने
एलएन मिश्र अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय
श्याम सिंह मीणा अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बने
वीर सिंह बुदियाल अपर नगर आयुक्त देहरादून
अनिल गर्ब्याल महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम
दयानंद सरस्वती महाप्रबंधक जीएमवीएन बनाए गए
भवान सिंह चलाल निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर बने
राजकुमार पांडेय डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाए गए
रविंद्र कुमार जुवांठा डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बने
अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाए गए
स्मृता परमार उप सचिव सूचना आय़ोग देहरादून बनाई गई।
More Stories
धामी सरकार के यूसीसी कानून की खुद ही धज्जियां उड़ा रहे हैं भाजपा नेता। पूर्व विधायक के बाद एक अन्य भाजपा नेता ने भी दिखाया यूसीसी को ठेंगा।
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू होगा यातायात प्लान, 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावी।
धामी का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक: अमन गर्ग