
ब्यूरो
किच्छा। उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित भंगा गांव की ग्राम प्रधान को हल्द्वानी विजलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री आवास की फाइल स्वीकृति कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। विजिलेंस टीम ग्राम प्रधान को अपने साथ हल्द्वानी ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने शिकायत की थी कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित भंगा गांव की ग्राम प्रधान पूजा पूजा वर्मा द्वारा एक महिला से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में 20000/- रूपये रिश्वत मांग रही है। शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया। विजिलेंस द्वारा मामले की जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। देर शाम ट्रैप टीम किच्छा पहुंची। जैसे ही शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान पूजा वर्मा को 10 हजार की रिश्वत देने उसके घर पहुंची तो टीम द्वारा रुपयों के साथ आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम ग्राम प्रधान को हल्द्वानी ले गई। आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।