Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पीएम आवास योजना में मकान स्वीकृती के नाम पर महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस ने रिश्वत लेते, रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

ब्यूरो

किच्छा। उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित भंगा गांव की ग्राम प्रधान को हल्द्वानी विजलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री आवास की फाइल स्वीकृति कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी। विजिलेंस टीम ग्राम प्रधान को अपने साथ हल्द्वानी ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने शिकायत की थी कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित भंगा गांव की ग्राम प्रधान पूजा पूजा वर्मा द्वारा एक महिला से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में 20000/- रूपये रिश्वत मांग रही है। शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया। विजिलेंस द्वारा मामले की जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। देर शाम ट्रैप टीम किच्छा पहुंची। जैसे ही शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान पूजा वर्मा को 10 हजार की रिश्वत देने उसके घर पहुंची तो टीम द्वारा रुपयों के साथ आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम ग्राम प्रधान को हल्द्वानी ले गई। आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share
error: Content is protected !!