
मनोज सैनी
हरिद्वार। गत वर्षों के भांति इस वर्ष भी ग्रामीण कल्याणकारी समिति हरिद्वार 22वाँ कंबल वितरण कार्यक्रम भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर 2023 को फेरूपुर डिग्री कॉलेज फेरूपुर के प्रागंण मे करने जा रहे है जिसमें गरीब, कमजोर व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किये जायेगे। इस अवसर पर डॉ० रमेश पोखरियाल “निशंक” जी पूर्व मुख्यमंत्री एव क्षेत्रीय सांसद, स्वामी श्री यतीश्वरानंद जी पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्री राकेश गिरि जी प्रदेश अध्यक्ष ओ०बी०सी० मोर्चा उत्तराखण्ड, महाप्रबंधक शुगर मिल लक्सर व श्री बालेश भार्गव जी अध्यक्ष फेरूपुर डिग्री कॉलेज फेरूपुर उपस्थित रहेगे। समिति के जिला अध्यक्ष श्री जगपाल सिंह सैनी जी ने बताया कि लगभग 22 ग्रामों के 700 व्यक्तियों को कंबल वितरण किये जायेगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष ने समिति के कार्यकर्ताओ को अलग – अलग जिम्मेदारियाँ सौप दी है तथा कार्यकर्ता भ्रमण कर बेसहारा व गरीब लोगो की सूची बना रहे है जिससे सही पात्रो को कंबल वितरण किये जा सके।
More Stories
धामी सरकार के यूसीसी कानून की खुद ही धज्जियां उड़ा रहे हैं भाजपा नेता। पूर्व विधायक के बाद एक अन्य भाजपा नेता ने भी दिखाया यूसीसी को ठेंगा।
हरिद्वार में 11 जुलाई से शुरू होगा यातायात प्लान, 23 जुलाई तक रहेगा प्रभावी।
धामी का 4 साल का कार्यकाल निराशाजनक: अमन गर्ग