Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बड़ी खबर: प्रेस क्लब, हरिद्वार के महासचिव ने बीच कार्यकाल में दिया इस्तीफा। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी

हरिद्वार। पत्रकारों की एक संस्था प्रेस क्लब(रजि0), हरिद्वार के महासचिव मनोज रावत ने बीच कार्यकाल में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है, जिससे प्रेस क्लब में सन्नाटा छा गया और कल 10 सितंबर को होने वाली प्रेस क्लब की महासभा भी स्थगित कर दी गई है।

प्रेस क्लब के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब, हरिद्वार में संस्थाओं के गठबंधन से पदाधिकारी चुने जाते हैं। इस बार भी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स(इंडिया), हरिद्वार से अध्यक्ष रामचंद्र कन्नोजिया और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से महासचिव मनोज रावत का नाम तय हो गया। गठबंधन के चलते चुनाव में दोनों संगठनों के पदाधिकारी जीत गए। मगर जीतने के बाद कोषधायक्ष पद पर महासचिव मनोज रावत की श्रमजीवी के अध्यक्ष संजय आर्य से तनातनी शुरू हो गई। संगठन अध्यक्ष संजय आर्य प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पद पर किसी दूसरे पत्रकार साथी को बनाने की बात कर रहे थे जबकि संगठन की और से प्रेस क्लब के महासचिव बने मनोज रावत अपने दूसरे साथी को कोषाध्यक्ष बनाने पर अड़े हुए थे। दोनों की इसी तनातनी के बीच लगभग 1 माह से ऊपर प्रेस क्लब बिना कोषाध्यक्ष की ही चलता रहा। बाद में किसी तरह बाजी तीसरे पत्रकार साथी ने मार ली। कार्यकाल के शुरुआती दिनों से दोनों के बीच चली आ रही तनातनी के बीच आज महासचिव मनोज रावत ने किसी दूसरे मुद्दे को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है की एक स्थाई सदस्य की सदस्यता समाप्त करने को लेकर अनबन चल रही थी, जिस कारण महासचिव को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Share
error: Content is protected !!