
मनोज सैनी
हरिद्वार। देर रात से तीर्थनगरी, हरद्वार में हो रही लगातार बारिश के चलते आम जन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार बारिश के कारण कई जगहों से जलभराव के नुकसान की खबरें भी आ रही है। तीर्थ नगरी की कई कॉलोनियों में लोगों के घरों में बरसात का पानी घुसने से घर का सामान पानी में डूबने से लाखों का नुकसान हो गया।
[yotuwp type=”videos” id=”E4QQ23QOfpE” ]
हरिद्वार की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली पॉश कॉलोनी जुर्स कंट्री में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धस जाने के कारण वहां खड़ी एक कार उसमें समां गई। गनीमत रही कि दोेनों ही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भारी बरसात के कारण मध्य हरिद्वार पूरी तरह जलमग्न हो गया। भगत सिंह चौक और ज्वालापुर अंडरपास में पानी भरने से आवाजाही ठप हो जाने के साथ ही बाजारों में जलभराव की स्थिति बनी रही। जबकि बारिश की वजह से तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।