मोहित सैनी
हरिद्वार। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल के परास्नातक में कुंवर प्रभा (पी०जी०) कॉलेज लालढांग, हरिद्वार के पांच छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। वर्ष 2022 में शिक्षाशास्त्र की छात्रा कीर्ति शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और समीक्षा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही वर्ष 2022 में चित्रकला विभाग की छात्रा पूजा रावत ने सर्वाधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान और चंद्रकला में दूला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गृह विज्ञान की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि ग्रामीण परिवेश के छात्र भी अब कठिन मेहनत कर निरंतर अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं। प्रबंध समिति के सचिव डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत ने कहा आने वाला समय युवाओं का है जिन छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला है वह निश्चित रूप से बधाई के पात्र है। प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रभावती ने कहा कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को हर सुविधा दे रहा है, आज महाविद्यालय में बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर है जो लगातार महाविद्यालय को अग्रसर बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, पांचो छात्राओं को पूरे प्रबंध तंत्र ने बधाइयां दी
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ममता सिंह ने कहा कि इस सत्र में महाविद्यालय में लगातार अकादमी क्षेत्र में कार्य कर रहा है और नित्य प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। साथ ही उन्होंने पांचो छात्राओं को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनसे सीखना चाहिए।

More Stories
डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गर्भवती महिला मृत्यु मामले में तीन कार्मिकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस।
भेल, में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर चला सघन जांच अभियान, 17 किलो ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ जब्त के साथ 50 से अधिक का काटा चालान।
जिलाधिकारी ने की जनसुनवाई: 72 समस्याएं दर्ज, 31 का मौके पर ही निस्तारण।