ब्यूरो
बुलेट से पटाखे फोड़ने वालों की अब शामत आ गई है। दून पुलिस ने 10 ऐसी बुलेट मोटरसाईकिल को सीज़ किया है जो बुलेट मोटर साईकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर सड़कों पर हुडदंग कर रहे थे।
दून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्लेमेंटटाउन पुलिस ने 10 बुलेट मोटरसाइकिल की सीज करने की कार्यवाही की है।
More Stories
पुलिस ने चाइनीज़ माँझा बेचने वाले लोगों की काटी पतंग। बीएनएस की धाराओं में किए मुकदमे दर्ज।
निकाय चुनाव: कांग्रेस को लग रहे हैं झटके पर झटके। बड़े से छोटे पदाधिकारियों पर लग रहे हैं अपने चहेतों को टिकट देने और बेचने के आरोप।
हाड़ कंपाती ठंड: देर रात हर की पैड़ी क्षेत्र में डीएम और कप्तान ने कंबल किए वितरित।