मनोज सैनी
हरिद्वार। मौसम विभाग केंद्र, देहरादून द्वारा दिनांक 16 एवं 17 जुलाई, 2023 तक जनपद हरिद्वार में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं, जिसके क्रम में जिलाधिकारी, हरिद्वार द्वारा अतिवृष्टि से जनपद हरिद्वार में बाढ व जल भराव से अतिप्रभावित ग्रामों में निम्नानुसार नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों को तैनात किया है।
उपरोक्त document 410
को क्लिक करके देंखे नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति।
उक्त तैनाती के आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी श्री धीरज सिंह गबर्याल ने निर्देशित किया है कि वह आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य का प्रभावी रूप से अनुश्रवण करते हुए एवं जनसामान्य को आपदा अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक भोजन और स्वास्थ्य सम्बन्ध सुविधा व साफ-सफाई एवं बीमारियों को रोकने हेतु आवश्यक कीटनाशकों के छिड़काव और पशुओं के चारे और सुरक्षा को विभिन्न विभागों के सहयोग से करा और सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र से समन्वय करते हुए इन्हें प्रतिदिन की गयी कार्यवाही व अपने स्तर से पूर्ण न हो सकने वाली आवश्यकता से अवगत भी कराएं। जनपद के समस्त विभाग उक्त कार्य में अपने विभागीय सहयोग को तत्परता से प्रदान करेंगे और अपने समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों की सम्बन्धित क्षेत्र में उपस्थिति सुनिश्चित बनाए रखेंगे।
More Stories
भाजपा के लिए पंजाबी समाज की अहमियत वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं।
संकल्प पत्र जारी करते हुए संजय पालीवाल ने भाजपा पर बोला हल्ला, कहा भाजपा का संकल्प पत्र हरिद्वार की जनता के साथ धोखा।
कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय संकल्प पत्र। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देगी कांग्रेस।