मनोज सैनी
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा थे। इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी “गुणवत्ता सर्वप्रथम – सहयोग से सफलता”।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने सभी को गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी जिस उत्पादन गुणवत्ता के लिए हम जाने जाते हैं, उसे हमें बरकरार रखना है। साथ ही श्री झा ने रिवर्क और रिजेक्शन में कमी लाने पर विशेष जोर दिया। महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) श्री प्रशांतो माजी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता है। अपर महाप्रबंधक (क्यूए) श्री प्रदीप कुमार बंसल ने गुणता माह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।
उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान बीएचईएल हरिद्वार में गुणता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। अंत में अपर महाप्रबंधक (क्यूसी) श्री अमित कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड सरकार ने किया हरिद्वार की जनता के साथ विश्वासघात
जनता का आशीर्वाद मिला तो बदल दूंगी हरिद्वार का भाग्य: अमरेश बालियान
चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा