Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महापौर ने निगम के टैक्स एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित।

मनोज सैनी
हरिद्वार। महापौर नगर निगम श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा आज अपने कार्यालय में निगम के टैक्स अनुभाग एवं निर्माण विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किये गये कार्यों हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निगम के टैक्स अनुभाग के सहायक नगर आयुक्त, कर अधीक्षक कर निरीक्षक एवं कर्मचारीगणों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022- 23 में रिकार्ड तोड़ टैक्स वूसला गया है एवं निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा निगम क्षेत्र में पुलिया, सड़क एवं नाली इत्यादि का कार्य ससमय किया गया, जिसके लिये सभी को मा० महापौर द्वारा कर अनुभाग एवं निर्माण अनुभाग के अधिकारियों को पुष्प माला एवं प्रतीक चिन्ह उपहार सहित देकर सम्मानित किया गया है।


इस अवसर पर महापौर ने कहा गया कि नगर निगम, हरिद्वार में कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा अपनी पूर्ण निष्ठा एवं लगनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है एवं हरिद्वार शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने हेतु कार्य किया गया है। जिसके लिये महापौर द्वारा सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से नगर निगम, हरिद्वार को उच्च शिखर तक पहुँचाने हेतु कहा गया है, जिसमें समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगें। महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा की नगर निगम, हरिद्वार में महापौर अधिकारी एवं कर्मचारीगण सभी एक पेड़ है, जिसको एक टीम के साथ काम करना चाहिए तथा टैक्स अनुभाग एवं निर्माण अनुभाग द्वारा किये गये कार्यो की सरहाना की गई एवं भविष्य में इसी प्रकार से कार्य करने हेतु अनुग्रह किया गया। कार्यक्रम में पार्षद तहसीन अंसारी, सुहैल, मेहरबान, जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम, महापौर स्टेनो राजू, सहायक नगर आयुक्त श्री श्याम सुन्दर प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता श्रीमती रचना पायल कर अधीक्षक सुश्री सुनीता सक्सेना, कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत भटट, रामअवतार, नाथीराम, अवर अभियन्ता जगदीश प्यारेलाल, दिनेशचन्द काण्डपाल, वरिष्ठ सहायक अखिलेश शर्मा, अमन गम्भीर टी०सी० पूर्णिमा, पूजा, सकलानन्द, सुभाष, अनिकेत, संजीव, देशराज राठौर, बृजपाल आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!